Entropay Full information in hindi | एंट्रोपे की पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हमे आपका अपने ब्लॉग में जिसका नाम है Expert Suggestion..दोस्तों में आपको आज बतायूंगा की एंट्रोपे(Entropay) में कौनसा कार्ड सपोर्ट करता है और किस तरह से आप (Entropay) में Signup करेंगे और किस तरह से आप एंट्रोपे(Entropay) में topup करके Google Developer Console में पेमेंट कर सकेंगे }तो चलिए सुरु करते है
दोस्तों इसके लिए निम्नलिखित बातो का अनुसरण करे :-

Download Entropay App

Download Guide For Developer Console  app from play store


https://drive.google.com/open?id=1VXCKFbP24fMADVqcRgolvQTjizoNRaG1


1)एंट्रोपे (Entropay)की वेबसाइट खोले और signup करे इसके लिए आपका name,username ,password,date of birth  लगेगी बस दोस्तों ध्यान रहे आप जो जो लिख रहे है उसे आप किसी डायरी में अवश्य नोट कर  ले अन्यथा यदि आप भूल जाते है तो बाद में आपको अपने आप को वेरीफाई करवाने में परेशानी का सामना उठाना पड़ा सकता है

2)कार्ड का चयन-दोस्तों एक बात ध्यान रखे जब आप Entropay signupलेते है उसके बाद आपको क्रिएट कार्ड करना है जब आप क्रिएट कार्ड तो आप कुछ भी नाम रख सकते है.




3).जब आप Entropay कार्ड में जाकर top up  करते है तो आप ध्यान रहे आप सिर्फ दो तरह के कार्ड ही उसे कर सकते है मास्टर कार्ड या फिर वीसा कार्ड इसके अल्वा कोई और कार्ड से टोपोप नहीं होगा और इसके आलावा  एक महत्वपूर्ण बात ये की आप जिस कार्ड से topup करने वाले है उसमे बैंक द्वारा International transaction allowed होना चाहिए अन्यथा आप कभी topup नहीं कर पाएंगे  |

4.)बिना International transaction allowed किये बिना आप Top Up नहीं कर पाएंम्गे |

5).जब आप Topup करते है तो अमाउंट पूछता है जिसमे आपको उतनी अमाउंट लिखनी होती है जितने का आप Topup करना चाहते है जब आप Topup कर लेते है तो आपको उस अमाउंट का ४.३१% एक्स्ट्रा लगता है मन लो अपने Google Play Console के लिए २५ $ का टोपोप किया तो पको १ से १.० डॉलर एक्स्ट्रा देना होगा  यह एंट्रोपे का सर्विस चार्ज है.



6).ध्यान रहे अगर आप नए यूजर है और उसी दिन Topup करते है तो उस दिन आप उस कार्ड से कंही भी Payment नहीं कर पाएंगे ,इसके लिए आपको एक दिन का इंतजार करना पड़ेगा .फिर बाद में आप तुरंत Payment भी कर पाएंगे और Topup भी कर पाएंगे |

7).कंही भी जब आप Entropay Virtual Visacard  से payment करते है  तो एंट्रोपे(Entropay) के कार्ड का नंबर ,एक्सपायरी डेट(expiry date) और CVV Number आएगा और इसके आलावा सारी जानकारी जैसे  की कार्ड होल्डर नाम(Account Holder Name) एड्रेस (Address) ओर्जिनल कार्ड का आएगा .

8).कई बार जब आप payment करते है तो अमाउंट तुरंत कट नही होता है बल्कि कई बार इसे प्रोसेस होने में एक से दो दिन लग जायेते है मतलब आपका काम हो जायेगा पर पेमेंट पेंडिंग में रहती है और वो Automatically उतनी अमाउंट काट लेता है बाद में .कई बार आपको यह face नहीं करना पड़ता और तुरंत payment हो जाती है


दोसरो आशा करता हु आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो हमारे ब्लॉग को Follow कीजिये और New Updates के लिए Subscribe करे |


Comments

Popular posts from this blog

App Store Connect ITMS-90078: Missing Push Notification Entitlement - Your app appears to register with the Apple Push Notification service, but the app signature's entitlements do not include the "aps-environment"

RGPV CSE 8th Semester Soft computing Notes and Lectures

Facts about bb ki vines bhuvan bam