इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके – Make Money Online

यदि आज तक आप इंटरनेट में ईमेल, फेस्बूक, टिवीटर व अन्य वैबसाइटस का इस्तेमाल सिर्फ अपने मनोरन्जन व टाइम पास के लिए करते थे तो मैं आज आप को Make Money Online का तरीका बताने जारहा हूँ, आप को इंटरनेट पर उतना ही टाइम बिताना होगा जितना आप अभी भी बिताते हैं फर्क सिर्फ इतना होगा की पहले आप सिर्फ अपना मनोरंजन ही करते थे मगर अब आप मनोरंजन के साथ – साथ पैसा भी कमाएंगे और आप का ज्ञान भी बड़ेगा। इसके लिए आप को जिस भी चीज में रुचि है या आप को जिस भी चीज का ज्ञान है उसे लोगो तक बिंटना होगा जोकि एक ब्लॉग के द्वारा ही संभव है और उसी ब्लॉग से आप पैसे भी कमाओगे। तो जानते है की ब्लॉग द्वारा इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका ।

Google Adsense: दुनिया का सबसे बड़ा व जादा पैसे बांटने वाला Ads Network है। आप को करना यह है की जब आप अपना ब्लॉग बना लें तो आप को Google Adsense के लिए apply करना है और google द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर आप को अपने ब्लॉग मैं Google की Advertisement करनी है, यानि Google Adsense द्वारा बनाए गए बिज्ञापनों का Code अपने ब्लॉग मैं लगाना होगा, जैसे ही आपके ब्लॉग मैं ads चलना शुरू हो जाएगा आप पैसे कमाने लगोगे। Google ये पैसे आप को हर महीने में देता है जो कि सीधे आप के Bank Account में आते है या फिर आप के घर पे Google Cheque पहुंचाता हैं। मगर इसके लिए गूगल की एक सर्त होती है कि जब भी आप के अकाउंट मैं 100$ होंगे तब ही गूगल आप को पैसे भेजेगा। मान लो इस महीने आप के अकाउंट मैं 75$ हुए तो गूगल आप को पैसे नहीं भेजेगा, पर जब अगले महीने आप जीतना भी कमाओगे उस में वह 75$ जुड़ जाएंगे और अगर दोनों महीनो का जोड़ के 100$ या उससे जादा हो जाता है तो गूगल आप को पेमेंट भेज देता है।

Affiliates Marketing: द्वारा भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। Affiliates Marketing आज कल काफी अच्छी Income का जरिया बनता जा रहा है, काफी लोग इस से हजारो बल्कि लाखो पैसे कमा रहे हैं। आज कल Affiliates Marketing के द्वारा हर वह Company अपने Affiliates को पैसा देती है जो ग्राहक को अपना समान ऑनलाइन बेचती है। और हर बड़ी कंपनी अपना समान ऑनलाइन बेचने लगी है जैसे – Flipkart, eBay, Amazone, Yepme, Snapdeal, HomeShop18, Booking.com, VIA, Make my Trip, Yatra.com, Bigrock, Hostgator, Arvixe, BlueHost और भी बहुत सारी कंपनी हैं। आप को न तो इन का Product बेचना है और ना ही Customer बनाने है, आप को बस इन वैबसाएट्स में जा कर आपना Affiliate account खोलना है और वहाँ से उनके प्रोडक्टस के Advertisement Code को अपने ब्लॉग में लगाना है, code लगते ही आप के ब्लॉग में उन का ads शुरू हो जाएगा, और जब भी कोई visitor उस ads पर क्लिक करता है तो वह visitor सीधे Company कि वैबसाइट में चला जाता है वहाँ जाकर यदि उसे कोई भी product पसंद आता है और वह उसे खरीद लेता है तो आप को वह Company उस product कि टोटल कीमत का 5 से 50 या उस से भी जादा % आप को देता है जो आप के अकाउंट मैं उसी टाइम आ जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

App Store Connect ITMS-90078: Missing Push Notification Entitlement - Your app appears to register with the Apple Push Notification service, but the app signature's entitlements do not include the "aps-environment"

Miss Venezuela and Miss Universe Dayana Mendoza

Entropay Full information in hindi | एंट्रोपे की पूरी जानकारी हिंदी में